होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में विधायक दशरथ गागराई ने की सीएम हेमंत सोरेन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद (उमाकांत कर): खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने नेमरा गांव में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इसके साथ जिसमें विधायक ने दिवंगत नेता को नमन किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

श्राद्ध भोज में राज्य और देश से लाखों लोग पहुंचे। ढिशुम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में आम नागरिकों के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति लोगों का यह स्नेह और सम्मान उनकी लोकप्रियता और सामाजिक योगदान को दर्शाता है।

इस आयोजन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे। इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने उनसे भी शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने गुरुजी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और केंद्रीय मंत्री के साथ सौहार्दपूर्ण संवाद किया।

श्राद्ध भोज में पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया और पूरा वातावरण भावुकता से भरा रहा। हज़ारों की भीड़ ने मिलकर गुरुजी की स्मृतियों को नमन किया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गुरुजी को याद करते हुए लोगों ने उन्हें झारखंड आंदोलन का महानायक बताया और कहा कि उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न हिस्सों से आए मंत्री, विधायक और राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद किया और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

विधायक दशरथ गागराई की यह मुलाकातें पूरी तरह शिष्टाचार तक सीमित रहीं और इसका उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा गुरुजी की स्मृतियों को नमन करना था।

 

 

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment