जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): ग्राम सभा द्वारा चयनित अवैतनिक हो भाषा वारंग क्षिति शिक्षकों को घंटी आधारित शिक्षक नियुक्ति करने को लेकर सोमवार को जिला समन्वयक शिक्षण मित्र ने खरसावां विधायक दशरथ गागराई को चौक परिसर में एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मानकी- मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट के द्वारा हो भाषा वारंग क्षिति का विकास के लिए प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालयों में हो भाषा वारंग क्षिति लिपि जानकर शिक्षकों को ग्राम सभा के द्वारा चयन किया गया है, जो अक्टूबर 2023 से अब तक अवैतनिक कार्यरत हैं. वहीं वर्तमान सरकार द्वारा घंटी आधारित क्षेत्रीय हो भाषा शिक्षकों का नियुक्ति किया जाना है. ग्राम सभा द्वारा चयनित हो भाषा एवं लिपि जानकार शिक्षकों को घंटी आधारित शिक्षक नियुक्ति पर प्राथमिकता दिया जाए. जो इतने दिनों से अवैतनिक है. वहीं विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जल्द ही इस मामले को राज्य के मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा.
मौके पर सुरेश सोय,भोदरो समाड,सिंगराय सोय, संजय कुमार गोप,सुनिता हेंब्रम, देवेंद्र गागराई, बुधनलाल सोय, मुनी सोय, संगीता हांसदा, मेचो सोय, सोमवारी सोय आदि उपस्थित थे.