होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

पूर्वी विधानसभा की जनता ने राजनीतिक पार्टियों से तंग आकर निर्दलीय सौरभ विष्णु पर किया भरोसा: सौरभ विष्णु

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: पूर्वी विधानसभा मे कहीं ना कहीं निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु अपने नाम के अनुसार लोगो के बीच खुशबू की तरह फैलते चले जा रहे है। पूर्वी की जनता अब दोनों NDA और I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशियों की खोखली बातो, वादों और निम्न स्तर की राजनीति से तंग आ गयी है, उक्त बातें जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ बिष्णु ने एक प्रेस बयान जारी कर कही है।

शुक्रवार को उरांव बस्ती सीतारामडेरा की जनता ने सौरभ विष्णु को अपने बस्ती मे बुला कर अपने और अपने पूरे बस्ती वासियों की तरफ से समर्थन देने की बात कही। सौरभ विष्णु ने सिर झुका के उनके इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा और उनके साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही।

सौरभ विष्णु ने प्रशाशन से कड़े सवाल भी किया, उन्होंने कहा जब मेरे पास चुनाव सम्बन्धित सारे परमिशन है तब मुझे प्रशाशन के द्वारा परेशान क्यों किया जा रहा है? कही मेरे होडिंग को लेकर मुझे नोटिस किया जाता है, तो कही मेरे समर्थको द्वारा लगाए गये बैनर पोस्टर को जबरन JNAC द्वारा हटवा दिया जाता है। आखिर कोई तो बताये ये चल क्या रहा है? क्या सिर्फ मुझे परेशान करने कई लिए ये सब किया जा रहा है?

एक तरफ जहा दूसरी राजनीति पार्टियां है जिनके कुछ कार्येकर्ताओ द्वारा चुनाव के दौरान ऐसे निजी वाहन जिनपर पार्टियों के झंडे लगे हुए है उनपर चुनाव आयोग द्वारा क्यों नहीं कार्रवाई की जा रही है?

सौरभ विष्णु पूर्वी विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि मैं डरने वालो मे से नही हूँ, इस बार पूर्वी की जनता ने दोनो पार्टियों के प्रत्याशियों को उखाड़ फेकने का मन बना लिया है। पूर्वी विधानसभा की जनता इस बार हवाओ के रुख को बदल कर एक इतिहास लिखना का मन बना लिया है ।

 

---Advertisement---

Leave a Comment