रांची / Balram Panda: गोड्डा में 16 अगस्त 2025 को हुई सूर्या हांसदा की निर्मम हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है. इस हत्याकांड को लेकर पार्टी ने राज्य सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में गोड्डा जाकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद आज रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में इस मुद्दे पर एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी की भावी रणनीति पर चर्चा हुई.
बैठक में पूर्व विधायक अमर बाउरी, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक अमित मंडल, तथा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री बहन अनिता सोरेन शामिल रहीं. सभी नेताओं ने एक स्वर में सूर्या हांसदा के लिए न्याय की माँग करते हुए कहा कि यह केवल एक परिवार की पीड़ा नहीं, बल्कि पूरे समाज की संवेदना का विषय है.
भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार से तत्काल प्रभाव से निष्पक्ष जांच शुरू करने, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व सहायता देने की मांग की है. पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई में देरी हुई, तो भाजपा जनआंदोलन से पीछे नहीं हटेगी.
भाजपा का दो टूक कहना है – सूर्या हांसदा को न्याय मिलना चाहिए, और अपराधियों को कानून के अनुसार सख्त सजा दी जानी चाहिए.