खरसावां / Umakant Kar: खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत दोपाई पंचायत के बिन्दरी रंगरूई में मेन रोड से देशाउली तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त सड़क का निर्माण जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट(DMFT) मद से किया जाएगा. वहीं विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के समस्याओं से भी अवगत हुए.
साथ ही गांव के अन्य समस्याओं को भी जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया.इस दौरान विधायक श्री गागराई ने कहा कि झारखंड सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित है.क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हर गांव को प्रखंड मुख्यालयों से जोड़ना लक्ष्य है.ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.जो भी सड़के जर्जर है, सभी सड़कों का निर्माण किया जाएगा.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई,डिम्बु तियू, ज्योति बोदरा, जयसिंह बोदरा, सुनील तियू, बाबुराम तियु, बबलू बोदरा, विरेन्द्र जामुदा, अजित कांडेयांग, दामु कांडेयांग समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.