जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के बीएड डिपार्टमेंट की ओर से खेलकूद दिवस समारोह का आयोजन किया. इसमें यूनिवर्सिटी के शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मार्चपास्ट से हुई. फिर छात्रों ने योगाभ्यास कर विभिन्न प्रकार के योगासन का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर किया.
बता दे कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ (प्रो) आचार्य ऋषि रंजन, रजिस्ट्रार नागेंद्र कुमार, डीन एकेडमिक प्रो शोम, डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो नाजिम खान, कंट्रोलर ऑफ एग्जाम प्रो मोजीब अशरफ, बीएड के प्रधानाध्यापक डॉ ज्योति प्रकाश स्वेन और संकाय सदस्य उपस्थित थे. वहीं, छात्र-छात्राओं ने शॉर्टपुट, डिस्कस, जेवलिन, रिले रेस, और दौड़ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और कई मेडल्स भी अपने नाम किए. बेस्ट स्पोर्ट्स (मेल) में बॉबी पात्र और फीमेल में आशा अंगारिया विजेता रहीं.