होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

जमशेदपुर : सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल पोखारी, राखामाइंस व हल्दीपोखर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

जमशेदपुर / Balram Panda : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को इस वर्ष आयोजित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी. इन दोनों ही परीक्षाओं में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल पोखारी समेत स्कूल की राखामाइन्स एवं हल्दीपोखर शाखा के छात्र- छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में स्कूल की राखामाइन्स शाखा की छात्रा स्नेहा कुमारी सिंह 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर रही है.

 

वही, छात्र निखिल राज 88.2 प्रतिशत अंकों के साथ सेकंड टॉपर, अनामिका राय 86.6 प्रतिशत अंकों के साथ थर्ड टॉपर रही है. इसके अलावा प्रिया गुप्ता 86.2 प्रतिशत तथा सीमा टुडू 85.4 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः चौथे व पांचवें स्थान पर रही है.

 

10वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल की हल्दीपोखर शाखा के छात्र आकाश सिंह 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. इनके अलावा अभिनव दत्ता 89.6 प्रतिशत, सुब्रतो स्वाइन 89.02 प्रतिशत, सम्पा चंद्रा 88 प्रतिशत और पूजा दे 86 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः सेकंड, थर्ड, फोर्थ और फिफ्थ टॉपर रहे हैं. स्कूल की पोखरी शाखा के छात्र आशुतोष कुमार 91 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर रहे हैं. वही, जय कुमार 90 प्रतिशत एवं अन्वेष राय 87.2 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः सेकंड एवं थर्ड टॉपर रहे हैं. इसके अलावा अंकित कश्यप 87 प्रतिशत एवं बंदी राजेश 86.8 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः चौथे एवं पांचवें स्थान पर रहे हैं.

 

दूसरी और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में भी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साइंस में स्कूल की पोखरी शाखा के छात्र कृष अग्रवाल 89 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर रहे हैं. अवधेश कुमार यादव 81 प्रतिशत और रोनिश दत्ता 80 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः सेकंड एवं थर्ड टॉपर रहे हैं. इसी तरह कॉमर्स में 76 प्रतिशत अंकों के साथ अर्जुन गोप, 75.40 प्रतिशत तथा 64.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम द्वितीय एवं तृतीय टॉपर रहे हैं. शाखा के छात्र प्रियांशु प्रजापति 74 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, अभिराज कुमार राय 66 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय तथा सिमरन शाह व विक्की कुमार 65 प्रतिशत अंकों के साथ अपने स्कूल में तीसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं स्कूल में कॉमर्स की छात्रा स्नेहा टुडू 91 प्रतिशत, स्नेहा सिकदर 77 प्रतिशत एवं ईशा कुमारी 76 प्रतिशत प्रथम द्वितीय व तृतीय टॉपर रही हैं. छात्र- छात्राओं की सफलता पर स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

 

---Advertisement--- 

 

Related Post