खरसावां / Umakant kar : राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य की ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को बाजार में पहचान दिलाने के उद्देश्य से शुरू किए गए पलाश ब्रांड के अंतर्गत राजभर के विभिन्न जिलों की हजारों ग्रामीण महिला उद्यमियों द्वारा पलाश हर्बल गुलाल का उत्पादन किया जा रहा है. वही सोमवार को कुचाई प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण विकास विभाग सरायकेला खरसावां की ग्रामीण महिलाओं के द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल उत्पाद प्रदर्शनी विक्रय केंद्र का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम उप प्रमुख सुखदेव सरदार ने नारियल फोड़कर व फीता काट कर किया.
मौके पर बीडीओ साधुचरण देवगम ने कहा कि पलाश ब्रांड के जरिए हम ग्रामीण महिलाओं के हाथों से बने उत्पादों को बाजार तक पहुंचा रहे हैं. पलाश हर्बल अबीर का उत्पादन न केवल पर्यावरण के अनुकूल है. बल्कि इससे हजारों ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक संबल भी मिल रहा हैं. पलाश ब्रांड के माध्यम से उनके उत्पादों को एक नई पहचान मिली है. जिससे उनकी आमदानी बढ़ रही है. और ग्रामीण उद्यमिता को बुढ़वा भी मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि हरे रंग के लिए पालक गुलाबी के लिए चुकंदर पिले और नारंगी रंग के लिए पलाश व हल्दी जबकि नीले रंग के लिए सिंद्धार समेत अन्य फूलों और पत्तियों के प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जा रहा है. साथ गुलाल को सुगंधित बनाने के लिए प्राकृतिक एसेंस का भी समावेश किया गया है. इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ साधुचरण देवगम उप प्रमुख सुखदेव सरदार गोदाम प्रबंधक दीपक रंजन महतो बीसीओ निर्मल लकड़ा पूर्व मुखिया प्रतिमा देवी बदन सरदार पार्वती गागराई शिल्पा लेयांगी लक्ष्मी हेंब्रम पानो हेंब्रम प्रियतमा महतो अनूप कुमार बनर्जी अनिल महतो मनमसीह बरजो गीता बानरा आदि उपस्थित थे.