खरसावां / Umakant Kar: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार (MIDH) योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत सखी मंडल भवन अरूवां में पांच दिवसीय उद्यानिकी बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन कृषि विशेषज्ञ के तौर पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची से आए अरविंद कुमार एवं मिथलेश नायक उद्यान मित्र हीरालाल सरदार के देखरेख में मंगलवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा उप प्रमुख सुखदेव सरदार एवं पूर्व मुखिया महेश्वर उरांव ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किया 31 किसानों के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र बीज एवं कीट का वितरण किया गया.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्री मुंडा ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बागवानी फसलों के बहुआयामी विकास और किसान की आय में वृद्धि करना है. इसका उद्देश्य बागवानी फसलों के लिए जलवायु मिट्टी और अनुकूल पारिस्थितिकी का लाभ उठाते हुए राज्य के लोगों को लाभ पहुंचाना है. राज्य सरकार का योजना है, राज्य के युवाओं किसानों और महिलाओं को इन योजनाओं से जोड़ा जाए और उन्हें लाभ पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बागवानी फसलों के बहुमुखी विकास के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना पर कार्य कर रही है. किसान की आय बढ़ाने के लिए किसान को वैकल्पिक खेती पर ध्यान देना होगा. जो किसान सब्जी की खेती करते हैं अगर व किसान फूल की खेती से जुड़ते हैं. उन्हें अतिरिक्त आय प्राप्त होगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा उप प्रमुख सुखदेव सरदार पूर्व मुखिया महेश्वर उरांव कृषि विशेषज्ञ अरविंद कुमार मिथिलेश नायक उद्यान मित्र हीरालाल सरदार माधव महतो रसिकलाल सोय बागुन मुंडा ठाकुर प्रमाणिक शिवो कुमार आशू मुंडा आदि उपस्थित थे.