खरसावां / Umakant Kar: कुचाई में गुरुवार के शाम एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कुचाई में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर के टोली में बाइक के टकरा जाने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं बाइक में सबसे पीछे बैठा युवक एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान कुचाई थाना क्षेत्र के मारांगहातु गांव निवासी गोंडो बांकिरा (45) और तूराम बांकिरा (42) के रूप में हुई है। जबकि बाइक के पीछे बैठा राम सिंह गागराई (40) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल राम सिंह गगराई को कुचाई के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.
वहीं कुचाई अस्पताल लाए गए गोंडो बांकिरा और तुराम बांकिरा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. संभवत घटना स्थाल से कुचाई के अस्पताल ले जाने के दौरान ही दोनों ने दम तोड़ दिया.जानकारी के अनुसार गोंडो बांकिरा बाइक चला रहा था, जबकि तुराम बांकिरा बीच में व राम सिंह गागराई पिछे में बैठा हुआ था. पुलिस इस सड़क दुर्घटना की जांच कर रही है. सड़क दुर्घटना में कुचाई के मरांगहातु पंचायत के गोंडो बांकिरा व तुराम बांकिरा की मौत के बाद परिजन कुचाई थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।शुक्रवार को सरायकेला में शवो का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया.