खरसावां / Umakant Kar: खरसावां प्रखंड के रीडिंग पंचायत के सुदूरवर्ती क्षेत्र बरगीपुट, बुरुटोला व तेलायगोड़ा के ग्रामीण खेत की पगडंडियों से आवागमन करने को मजबूर है. देश की आजादी के 77 साल बाद भी पतपत गांव के तीन टोलों के लगभग सात सौ आबादी वाले इन गांव के ग्रामीण आज भी खेत की पगडंडियों से आवागमन करती है. लगभग तीन सौ वर्षो से रह रहे ग्रामीणों तक विकास की किरणे नही पहुच पाई है. इन गांवो तक पहुच के रास्ते नही होने से लगभग एक किलोमीटर तक स्कूली बच्चे पगडंडियों पर साइकिल ढकेल कर मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है. इसके बाद बच्चे साइकिल चला कर स्कूल जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. किसी के बीमार होने या गर्भवती महिला को एक किमी तक खटिया पर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है. इसके बाद एंबुलेंस या अन्य साधन से अस्पताल तक पहुंचाया जाता है.
विधायक फंड से बनेगी 300 फीट मिट्टी-मुरुम सड़क : गागराई
इसकी सूचना पाकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के पतपत गांव के बरगीपुट, बुरुटोला व तेलायगोड़ा टोला पहुचे और ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की मुलभूत समस्याओं से रू-ब-रू हुए. साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि खरसावां के पतपत गांव के बरगीपुट, बुरुटोला व तेलायगोड़ा टोला पहुचने के लिए खेत के पगडंडी रास्ते को विधायक निधि से 300 फीट मिट्टी मुरुम सड़क निर्माण जल्द कराया जाएगा. सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिलेगा.
खेतों की पगडंडियों पर चल कर बरगीपुट गांव पहुंचे विधायक दशरथ गागराई
बरगीपुट, बुरुटोला व तेलायगोडा टोला के ग्रामीणो की समस्या से रुबरु होने तथा स्थिति का जायजा लेने के लिये विधायक दशरथ गागराई भी खेतों की पगडंडियों पर चल कर बरगीपुट गांव पहुंचे. इसके पश्चात गांव के लोगों के साथ बैठक कर समस्या से रुबरु हुए. इस दौरान मुख्य रुप से ग्रामु मुंडा रासाय मुंडा, वार्ड सदस्य राज किशोर हांसदा, बाले हांसदा,रविंद्र हांसदा, बाले हांसदा, सामु मुंडा, शंकर हांसदा, रायसिंह हांसदा, दुलाल हांसदा, भीमसेन हांसदा, बुधन सिंह हांसदा, मोहन सिंह सोय, लखीराम सरदार, जीवन सिंह हांसदा, गोंदे सरदार, लक्ष्मण मांझी, दिलदार हेंब्रम, हीरो सरदार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.