खरसावां / Umakant Kar: विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड विधान सभा को ध्यानाकर्षण कराने हुए खरसावां के आमदा मे निर्माणाधीन 500 बेडेड के हॉस्पिटल के शिलान्यास के करीब 12 साल के बाद भी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने का मामला उठाया. हॉस्पिटल के निर्माण के लिए तत्कालीन सरकार द्वारा 153.96 करोड रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी. निर्माण कार्य लगभग 60 प्रतिशत ही पूरा हुआ है और वर्तमान में निर्माण कार्य बंद है। योजना का शिलान्यास वर्ष 2011 में किया गया था. इन 12 वर्षों में हॉस्पिटल बिल्डिंग का शेप स्ट्रक्चर ही खड़ा हो सका है. बिल्डिंग का फिर्निशिंग कार्य अभी बाकी है. हॉस्पिटल के शुरू होने से कोल्हान प्रमंडल की बड़ी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो पाएगा. इस हॉस्पिटल के निर्माण कार्य को पूर्ण कराते हुए इसे स्थित चालू कराने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि इस पर सरकार ने अपनी पक्ष रखते हुए कहा कि हॉस्पिटल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए. जिसपर झारखण्ड सरकार स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने अद्यतन कृत कार्रवाई प्रतिवेदन में कहा कि विभागीय पत्रांक-26 (5) (ब०) दिनांक 18 मई 2011 के द्वारा मंत्रिपरिषद् की बैठक दिनांक-25.फरवरी 2011, मद संख्या-09 में लिए गए निर्णय के आलोक में खरसावां में 500 शैय्या वाले अस्पताल भवन निर्माण हेतु कुल 153.96 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई. उक्त स्वीकृत्यादेश में यह वर्णित किया गया है कि योजना का निर्माण कार्य राँची में निर्माणाधीण 500 शैय्या वाले अस्पताल भवन के नक्शा / डिजाईन के आधार पर किया जाएगा.
इस योजना हेतु निविदा के आधार पर एनबीसीसी लिमिटेड, नई दिल्ली को कार्य आवंटित किया गया. विभागीय पत्रांक-273 (9) दिनांक-28 जुन 2022 के द्वारा कार्यपालक निदेशक, झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को यह निदेश दिया गया कि निर्माणाधीन 500 शैय्या वाले अस्पताल हेतु मे० एनबीसीसी लिमिटेड नई दिल्ली के द्वारा किए गए एकरारनामा को यथा स्थिति में बंद करते हुए किए गए कार्यों की मापी लेते हुए पूर्ण प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराया जाए। प्राप्त सूचना के अनुसार झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा उपर्युक्त कार्य प्रक्रियाधीन है. इस बीच झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा निर्माणाधीन सरायकेला अस्पताल के साथ-साथ अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण हेतु कुल 353.04 करोड़ रूपए का प्राक्कलन उपलब्ध कराया गया है, जो कि मूल स्वीकृत प्राक्कलित राशि 153.96 करोड़ रूपए से काफी अधिक है. विषय-वस्तु की समीक्षा की जा रही है. सरायकेला में निर्माणाधीन 500 शैय्या वाले अस्पताल को चालू करने हेतु प्राप्त पुनरीक्षित प्राक्कलन के समीक्षोपरान्त तथा झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा एनबीसीसी लिमिटेड, नई दिल्ली के साथ किए गए एकरारनामा पर निर्णय लेने के उपरान्त अस्पताल निर्माण हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.