खरसावां / Umakant Kar : विधायक दशरथ गागराई ने राज्य में संचालित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण (पीटीटी) महाविद्यालय के पाठ्यक्रम के सातवें पेपर में ओड़िया भाषा को भी विकल्प के रुप से चुनने का प्रावधान करने की मांग की है. विधायक दशरथ गागराई ने शुक्रवार को विधान सभा में शून्य काल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि राज्य में संचालित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण (पीटीटी) महाविद्यालय के पाठ्यक्रम के सातवें पेपर में भाषा चुनने का विकल्प है.
इसमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दु समेत जनजातीय एवं क्षेत्रीय चुनने का विकल्प दिया गया है.परंतु इस सूची में ओड़िया भाषा का विकल्प नहीं दिया गया है. ओड़िया भाषा झारखंड की द्वितीय राजभाषा है.काफी संख्या में छात्र इस भाषा में पठन पाठन करते है. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि आसन के माध्यम से सरकार के समक्ष यह मांगद रखता हूं कि इस पाठ्यक्रम के सातवें पेपर में ओड़िया भाषा का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाये.