होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सदन में उठाया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का मुद्दा….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar: झारखंड विधानसभा के तारांकित प्रश्न काल में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कस्तूरबॉ गाधी बालिका विद्यालयों में पिछले 10-12 वर्षों से कार्यरत अंशकालिक शिक्षिकाओं के कम मानदेय का मुद्दा उठाया. खरसावां विधायक ने कस्तूरबॉ के शिक्षिकाओं के कम मानदेय का मुद्दा उठाते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री से पुछा है कि क्या यह बात सही है कि कोल्हान प्रमण्डल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला के कस्तूरबा गाधी बालिका विद्यालयों में पिछले 10-12 वर्षों से कार्यरत अंशकालिक शिक्षिकाओं को मात्र 6 हजार रुपया मानदेय दिया जाता है. जिसपर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अपनी पक्ष रखते हुए बताया कि राज्य में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित है. जो कि केन्द्र प्रायोजित योजना है. इसके अंतर्गत प्रति विद्यालय 05 अंशकालिक शिक्षक-शिक्षिकाओं हेतु स्वीकृति प्राप्त है तथा प्रति अंशकालिक शिक्षक शिक्षिकाओं हेतु प्रति माह 11 हजार तथा राज्य योजना के अन्तर्गत 2,200 रूपये अतिरिक्त के साथ कुल 13,200 रूपये स्वीकृत है. कोल्हान प्रमण्डल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसांवा जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्वीकृत संख्या से अधिक अंशकालिक शिक्षक शिक्षिकाओं की सेवा विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा आवश्यकतानुसार प्राप्त की जा रही है. जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला में कुल 9 कस्तूरबा विधालय, पश्चिमी सिंहभूम जिला में 15 तथा सरायकेला खरसावां जिला में 8 कस्तूरबा विधालय सहित तीनो जिला में कुल 32 कस्तूरबा विधालय संचालित है.

 

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अंशकालिक शिक्षक शिक्षिकाओं की अधिकतम अनुमान्य संख्या 160 है. शिक्षक शिक्षिकाओं की वर्तमान संख्या 260 तथा अतिरिक्त कार्यरत अंशकालिक शिक्षिकाओं की संख्या 100 है. कोल्हान प्रमण्डल के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों द्वारा अधिकतम अनुमान्य संख्या से अधिक अंशकालिक शिक्षक शिक्षिकाओं की सेवा प्राप्त करने के कारण, उनकी घंटी आधारित सेवा प्राप्त की जा रही है. इसके अन्तर्गत कक्षा 06 से 08 के लिये प्रति कार्यदिवस 240 रूपये (प्रत्येक कार्यदिवस में 03 घंटी तथा एक-दूसरे अधिकतम् 25 दिनों के लिये) तथा कक्षा 09 से 12 के लिये 720 रूपये प्रत्ति कार्य दिवस (प्रत्येक कार्यदिवस में 04 घंटी तथा अधिकतम 25 दिनों के लिये) दिया जा रहा है.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment