खरसावां / Umakant Kar: जेएसएलपीएस कर्मियों ने गुरुवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई से मिल कर हर्बल गुलाल भेंट की. इस दौरान विधायक को हर्बल गुलाल का तिलक लगा कर होली की शुभकामना दी.साथ ही जेएसएलपीएस कर्मियों की मांगों को विस में प्रमुखता के साथ उठाने के लिये आभार भी जताया. जेएसएलपीएस कर्मियों ने उम्मीद जताया कि राज्य सरकार उनकी मांगों को पूरा करेगी. बताया गया कि गांव के स्वयं सहायता समुहों की महिलाओं ने पहली बार फूल व पत्तों से हर्बल गुलाल तैयार की है.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने महिला एसएचजी द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पलाश हर्बल गुलाल न सिर्फ पर्यावरण के लिए अनुकूल है, बल्कि इससे महिलाओं को स्वरोजगार मिल रही है. महिलायें आत्मनिर्भर हो रही हैं. उनकी आय तो बढ़ ही रही है, इससे ग्रामीण उद्यमिता को भी बढ़ावा मिल रहा है.उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस के पलाश ब्रांड के जरिए ग्रामीण महिलाओं के हाथों से बने उत्पाद को बाजार तक पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार हर वर्ग के लोगों के लिये कार्य कर रही है. अलग अलग योजना व कार्यक्रमों के जरिये महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. गागराई ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र के लोगों के समस्याओं के निदान हेतु सरकार के समक्ष बातें रखते रहेंगे. दूसरी ओर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिकायें भी विधायक दशरथ गागराई से मिल कर होली की बधाई देते हुए उनके आवाज को सदन में उठाने के लिये आभार जताया. इस दौरान बासंती गागराई समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.