खरसावां / Umakant Kar : कुचाई प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन को लेकर चयन समिति की विशेष बैठक हुई. बीडीओ साधुचरण देवगम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आवेदनों की स्कूटनी की गयी. मौके पर बीडीओ साधु चरण देवगम ने निर्देश दिया कि कस्तूरबा के नामांकन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए जो इसके पात्र हो उनका नामांकन हो. बीडीओ ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में उन्हींको प्राथमिकता दी जाती है जो ज्यादा दिनों से ड्रॉप आउट हो, साथ ही इस प्रखंड के निवासी हो तथा बीपीएल व गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करता हो. उन्होंने बताया कि कस्तूरबा में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 170 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें कुल 50 बच्चियों का चयन करना है. जिसमें अनुसूचित जनजाति के लिए 30 तथा ओबीसी के लिए 08 व बीपीएल में 12 सीट आरक्षित है. वही वर्ग 8 एवं 9 के लिए 2-2 सीट रिक्त है.
बैठक में आवेदन पत्रों की स्कूटनी की गयी.वही आगामी 10 मार्च को होने वाली बैठक में अंतिम नामांकन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. मौके पर जिप सदस्य झींगी हेम्ब्रम, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी, बीपीओ नाथो महतो, वार्डन किरण करुणा टोपनो, नीलम हांसदा, सुहानी सोय, चंचला बांकिरा आदि उपस्थित थे.