खरसावां / Umakant Kar : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खूंटपानी के बिंज स्थित उद्यान महाविद्यालय में छात्रावास निर्माण की मांग की है. विस के मोनसून सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को विधायक दशरथ गागराई ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि खूंटपानी अंचल में स्थापित उद्यान महाविद्यालय राज्य के बिरसा कृषि विश्व विद्यालय, रांची का एक मात्र अंगीभूत ईकाई है.
उद्यान महाविद्यालय में छात्रावास के अभाव में विद्यार्थियों को रहने में परेशानियों से जुझना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से पुछा कि क्या सरकार इस महाविद्यालय में अतिरिक्त छात्रावास निर्माण करने की विचार रखती है ? कब तक छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा ? विधायक दशरथ गागराई से सवाल पर लिखित उत्तर देते हुए कृषि विभाग की ओर से बताया गया कि उद्यान महाविद्यालय, खूंटपानी में 50-50 शैया के दो छात्रावास के निर्माण की कार्रवाई उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम के स्तर से की जा रही है.
मालूम हो कि उद्यान महाविद्यालय, खूंटपानी में 50-50 शैया के दो छात्रावास के निर्माण के लिये वर्ष 2023 में ही तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है. प्रत्येक छात्रावास के निर्माण के लिये 99.23 लाख रुपये की तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. परंतु आवंटन के अभाव में यह कार्य आगे नहीं बढ़ पाया है.