होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खूंटपानी: पाड्राशाली में झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, संगठन को और अधिक बनाना है सशक्त- गागराई….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar: खूंटपानी के पांड्राशाली स्थित झामुमो कार्यालय में पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजित की गयी.सम्मेलन में पहुंचे विधायक दशरथ गागराई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो कार्यकर्ता आधारित पार्टी है तथा कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को जन जन तक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि खूंटपानी में पार्टी ओर अधिक सशक्त बनाना है. गागराई ने कहा कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली हेमंत सोरेन सरकार राज्य के हित में कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है. आम लोगों तक सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना है. सम्मेलन में खूंटपानी प्रखंड समिति के गठन हेतु उपस्थित विभिन्न पंचायत समितियों के प्रतिनिधि, सक्रिय सदस्यों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बीच रायशुमारी किया गया.

 

वहीं सम्मेलन में जिला संयोजक मंडली के संयोजक प्रभारी सोना देवगम, प्रभारी इकबाल अहमद एवं सह प्रभारी राहुल आदित्य के देखरेख में प्रखंड कमेटी का गठन होना है. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चार लोग राहुल बानरा, बबलू गोडसोरा,जयसिंह बोदरा व डिम्बु तियू ने दावेदारी पेश किया. जिसमें चारों का नाम जिला संयोजक मंडली को भेजा गया. वहीं प्रखंड उपाध्यक्ष में सतीश पुरती, कोना पुरती, सचिव में प्राण सिंह लेयांगी व संयुक्त सचिव बाबुराम तियु, सिधू गागराई, संगठन सचिव राहुल गोप, कोषाध्यक्ष मार्कुस लेयांगी, जिला कार्यकारिणी सदस्य बिरसा उर्फ कान्डे तियू, धनीराम बानरा, सिरका मुंडरी,जयसिंह पुरती, शिला जामुदा जबकि 11 सदस्यों को प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य में प्रस्तावित किया गया.

 

मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप, विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई, रजनी बानरा, कलिया जामुदा, रायमुनी कांडेयांग, भगवान बानरा, सतीश पुरती, हाथी हाईबुरू, प्राण लेयांगी समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment