जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के छोटासेगोई पंचायत अंतर्गत किताकुटी (गगारीडीपा) फुटबॉल मैदान में केएफसी के तत्वाधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों ने शानदार ऊर्जा, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया।
फाइनल व समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई उपस्थित हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का औपचारिक उद्घाटन किया।
फाइनल मैच डीआरबीबीएस और केएफसी किताकुटी के बीच खेला गया, जिसमें डीआरबीबीएस की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केएफसी किताकुटी को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और खिलाड़ियों ने अगले वर्ष और भी बेहतरीन प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।

💰 पुरस्कार राशि वितरण
- विजेता (डीआरबीबीएस) – ₹21,000
- उपविजेता (केएफसी किताकुटी) – ₹13,000
- तृतीय स्थान (निशा FC) – ₹6,000
- चतुर्थ स्थान (स्कार इलेवन) – ₹6,000
- पंचम स्थान (मॉर्निंग FC) – ₹5,000
सभी टीमों को पुरस्कार विधायक दशरथ गागराई द्वारा प्रदान किए गए।
🎙 विधायक दशरथ गागराई का संबोधन
विधायक ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “फुटबॉल एक बेहतरीन खेल है, जो शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूप से खिलाड़ियों को सक्षम बनाता है। एकाग्रता और अनुशासन के साथ खेलेंगे तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। कुचाई क्षेत्र में फुटबॉल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है—बस आवश्यक है उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन देना।”
उन्होंने बताया कि कुचाई क्षेत्र फुटबॉल की पारंपरिक लोकप्रियता के लिए जाना जाता है और स्थानीय खिलाड़ियों को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के प्रयास जारी हैं।
👥 मौजूद प्रमुख अतिथि एवं गणमान्य व्यक्ति
मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि एवं प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, प्रखंड सचिव मुन्ना सोय,नरेश मुंडा, झामुमो कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं ग्रामीण मौजूद थे।


















