कपाली / Balram Panda: चाण्डिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी के तमुलिया गांव में एक बड़ी मानव तस्करी रैकेट का खुलासा हुआ है. 28 अगस्त 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सत्यम इंटरप्राइजेज और विनमेकर आयुर्वेदा प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियां एक संदिग्ध ट्रेनिंग अभियान के तहत 62 लड़कों को बंधक बना कर रखा हुआ हैं. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और इन लड़कों को मुक्त किया.
मुक्त लड़के राज्य के बाहर के हैं
सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 62 लड़कों को मुक्त किया, जो सभी राज्य के बाहर के थे. इन लड़कों को कथित रूप से फर्जी ट्रेनिंग के नाम पर बंधक बना लिया गया था. मौके से 33 महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए, जो मानव तस्करी और अवैध गतिविधियों के सुबूत के तौर पर पेश किए गए हैं.
गिरफ्तार अभियुक्त
1. जनक कुमार (उम्र-24 वर्ष), पिता- मनीष सिंह, ग्राम- महदत्तपुर, थाना- नवगछिया, जिला- भागलपुर, बिहार
2. सुरेन्द्र कुमार (उम्र-22 वर्ष), पिता- अंनील पंडित, ग्राम- रसीदपुर भीट, थाना- नाथनगर, जिला- भागलपुर, बिहार
3. बिरेन्द्र कुमार (उम्र-20 वर्ष), पिता- ललन मिस्त्री, ग्राम- बलीयारी, थाना- खिजरसराय, जिला- गया, बिहार
इन आरोपियों को गिरफ्तार कर आज (30 अगस्त 2025) माननीय न्यायालय में पेश किया गया है.
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चाण्डिल अरविन्द बिनहा ने किया, और कपाली ओपी के प्रभारी धीरंजन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. इसमें शामिल प्रमुख पुलिस अधिकारी पु.अ.नि. अनिता सोरेन, पु.अ.नि. हसनैन अंसारी, स.अ.नि. बिभाष कुमार चौधरी, आ. बिपुल कुमार तिवार, आ. दस्तगीर आलम और कपाली ओपी में प्रतिनियुक्त अन्य हव. एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.
वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है. इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई को और अधिक सख्त किया जाएगा ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके.