डुलदु डुंगरी को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर विधायक और अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Follow Us

जनसंवाद डेस्क: बोड़ाम प्रखंड गोडडी पंचायत अंतर्गत रूपसान गाँव में अवस्थित डुलदु डुंगरी को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर विधायक मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीते दिनों ज्ञापन सोपा था ओर पर्यटन स्थल बनाने की मांग की थी। इस पर संज्ञान में लेकर सरकार ने उक्त स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट सोपने को कहा गया है।

इसके बाद सोमवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी अधिकारियों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और उक्त स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक मंगल कालिन्दी और अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर डुलडु डुंगरी के इतिहास को जाना। अब बीडीओ द्वारा रिपोर्ट बना कर संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।

मौके पर टीएसी झारखण्ड के सदस्य बिस्वनाथ सिंह सरदार, बोड़ाम बीडीओ नाजिया अफरोज, बोड़ाम प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष श्यामापद महतो, मुखिया आरती सिंह, शिव शंकर महतो, विनय मंडल, किस्टो कुम्भकार, मंटू महतो, रामू कुम्भकार, भगवान सिंह, नरेश चंद्र महतो, कृतिवास प्रामाणिक, दिलीप महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Related News
Advertisement