जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा के खुंटपानी प्रखंड क्षेत्र के पुरूनिया पंचायत अंतर्गत सोनरोकुटी गांव के बांकिरासाई टोला में विधायक मंद से 2000 फीट मिट्टी मुरुम सड़क का स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने विधिवत नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।
मालूम हो कि उक्त गांव में सड़क नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों की सामना करना पड़ता था। जो आज विधायक दशरथ गागराई के प्रयास से ग्रामीणों की अधूरी सपना पूरा हुआ। विधायक दशरथ गागराई का ग्रामीणों ने काफी गर्मजोशी के साथ आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया व आभार जताया।
मौके पर विधायक श्री गागाराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह से संकल्पित है।पूरे क्षेत्र में लगातार निर्माण कार्य किया जा रहे हैं। सड़क पुल एवं पुलियों का जाल बिछाया गया है। सड़क निर्माण होने से आम लोगों का आगमन सुलभ हुआ है। उन्होंने कहा कि वो सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।आम जनता की समस्याओं का समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे। वो नेता नहीं समाज का बेटा बनकर सभी के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी बासंती गागराई विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडिया, प्रखंड अध्यक्ष डिंबु तियू, रजनी बानरा, बबलू गोड़सेरा, जयसिंह पुर्ती, ज्योति बोदरा, पांडू बोदरा, विनोद बोदरा, सुदराय पड़िया, जयश्री बानरा, मोनिका जमुदा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।