जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को खुंटपानी के चुरगुई खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। यह लिटिल स्टार चुरगुई के द्वारा आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 64 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन मैच एस के वाई भोया वर्सेस चोपाल साई लिटिल स्टार ओडिशा के बीच खेला गया।
इस मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। झारखंड सरकार खिलाड़ियों के लिए कई प्रकार की योजना चल रही है। ताकि खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपना भविष्य को बना सके। उन्होंने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, प्रखंड अध्यक्ष ज्योति बोदरा, विरेन्द्र जामुदा, जयसिंह बोदरा, राहुल जामुदा, सुभाष तियु आदि गणमान्य व खेल म्यूजिक प्रेमी मौजूद थे।