होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई के विभिन्न गांव, टोला-मुहल्ला में कई योजनाओं का किया शिलान्यास

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विधायक निधि से बनने वाली लगभग 7 योजना का खरसावां विधायक दशरथ गागराई रुगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा, बारुहातु पंचायत के मुखिया रेखा मनी उरांव, छोटासेगोई पंचायत के मुखिया लुदरी हेंब्रम, तिलोपदा पंचायत के मुखिया राम सोय एवं प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ कुचाई के विभिन्न गांव, टोला-मुहल्ला में कई योजनाओं का शिलान्यास किया।

जीने मुख्य रूप से बारुहातु पंचायत के देशवापहाड में चबूतरा निर्माण, वहीं जोजोहातु में 300 फीट पीसीसी सड़क निर्माण, बारूहातु में 300 फीट पीसीसी सड़क निर्माण, रूगुडीह पंचायत के धुनाडीह में चबूतरा निर्माण, पोंडाकाटा पंचायत के चिरूडीह में 300 फीट पीसीसी सड़क निर्माण, बंदोलोहर पंचायत के छोचाकडीह में गार्डवाल व पारलवादी गांव में स्नान घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया।

इस दौरान गांव के लोगों ने विधायक दशरथ गागराई का भव्य स्वागत किया। मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि गांव के समस्या के आधार पर गांव का विकास किया जा रहा है। ग्रामीणों की सहयोग एवं भागीदारी के बिना क्षेत्र व गांव का विकास संभव नहीं है।

इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा, सचिव मुन्ना सोय, मुखिया राम सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया रेखा मनी उरांव, मुखिया लुदरी हेंब्रम, दशरथ उरांव, निरंजन लेंका, संजय हेंब्रम आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment