जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की एस्कॉर्ट में शामिल चालक विनय कुमार बान सिंह के सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने स्व बान सिंह के पैतृक आवास पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।
विधायक दशरथ गागराई ने चालक विनय कुमार बान सिंह के परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने अपने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत ही बड़ी दुखद घटना है। हमलोग इस दुख को कभी भुला नहीं सकते। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडिया, अजय सामाड आदि उपस्थित थे।