होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

न स्टार प्रचारक और न कोई बड़ा नेता, सिर्फ जमशेदपुर पूर्वी की जनता का साथ फिर रचेगा इतिहास : शिव शंकर सिंह

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर : पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह ने जनसंपर्क अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार सुबह से ही वह लगातार जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बारीडीह, छायानगर, भुइंयाडीह, काशीडीह, सीतारमाडेरा, चंडीनगर और टेल्को समेत कई इलाकों में जनसंपर्क कर लोगों से गैस चूल्हा छाप पर वोट करने की अपील की. इस दौरान युवाओं और बुजुर्गों के साथ-साथ महिला मतदाताओं में भी काफी उत्साह नजर आया और लोगों ने बढ़-चढ़कर उन्हें वोट करने का भरपूर भरोसा दिलाया. लोगों से मिल रहे जनसमर्थन, प्यार और भरोसे से शिव शंकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

जनसंपर्क सह पदयात्रा के दौरान शिव शंकर सिंह ने लोगों से अपनी बात रखते हुए कहा कि वह बेहद साधारण तरीके से और हमेशा लोगों के बीच ही रहने वाले एक आम आदमी हैं, वह कोई नेता नहीं हैं बल्कि आम लोग हैं जो केवल जमशेदपुर पूर्वी की जनता के भारी दबाब में चुनाव मैदान में खड़े हैं इसलिए उनके पास अपने चुनाव प्रचार के लिए कोई बड़ा नेता नहीं है और न ही कोई स्टाप प्रचारक है. केवल जमशेदपुर पूर्वी की जनता का साथ है, जो उन्हें पिछले 30 सालों से मिल रहा है और इस बार भी 13 नवंबर को वोट के रूप में मिलने का पूरा भरोसा है. इसलिए वह बार बार कह रहे हैं कि यह चुनाव जमशेदपुर पूर्वी की जनता लड़ रही है और वह एक बार फिर से 23 नवंबर को इतिहास रचेगी.

मुद्दों पर बात करने से क्यों बच रहे हैं

भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए शिव शंकर सिंह ने कहा कि आज जमशेदपुर पूर्वी की जनता को अपनी समस्याओं का हल चाहिए, मुद्दों पर बात करने वाले और उनका समाधान करने वाले का भरोसा चाहिए न कि बड़े- बड़े स्टार प्रचारकों के चेहरे, जो पांच सालों में केवल एक बार दिखते हैं. इस बार के चुनाव में यहां की जनता 30 सालों से मुद्दों और समस्याओं को लटकाए रख धोखा देने वालों को पहचान चुकी है. इसलिए जमशेदपुर पूर्वी की जनता इस बार चेहरे पर नहीं बल्कि काम के आधार पर, अपने बीच हमेशा रहने वाले और मुश्किलों में साथ खड़े होने वाले चेहरे को देखर वोट करेगी.

 

---Advertisement---

Leave a Comment