होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आनन्द बिहारी दुबे के पहल पर बागुनहातू में लगा चौथा निःशुल्क चिकित्सा एवं पेंशन शिविर, सैकड़ों लोगों ने लिया शिविर का लाभ

By Goutam

Published on:

 

आनन्द बिहारी दुबे

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर:  कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के निर्देशानुसार गोलमुरी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गोलमुरी प्रखंड के अंतर्गत बागुनहातू फुटबॉल मैदान, सामुदायिक भवन जमशेदपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वजन पेंशन योजना के तहत 123 जरूरतमंद लोगों का फॉर्म भरा गया। इसके साथ ही सर्वजन पेंशन के अंतर्गत समाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन भरवाने वालों की तादाद काफी संख्या में रही।

स्वास्थ्य शिविर में ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल के चिकित्सकों सहित सपोर्टिंग स्टाफ के दल के देखरेख में 187 लोगों का स्वास्थ्य जाँच कर दवा दी गई। मेडिकल कैंप में बस्ती के काफी लोगों ने चिकित्सा शिविर से लाभ उठाया। ह्रदय रोग, ECG, PFT जाँच, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, शिशुरोग, कान, आँख सहित विभिन्न प्रकार के बीमारियों से संबंधित चेकअप के साथ-साथ सलाह भी लोगों ने लिया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने चिकित्सकों के दल का स्वागत एवं सम्मानित किया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क सेवा देने आये हुए चिकित्सकों के प्रति भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने स्वास्थ्य शिविर में आए सभी जरूरतमंद लोगों को बहुत ही बढ़िया ढंग से चेकअप करते हुए उनका इलाज किया एवं मेडिकल सलाह भी दिया। उन्होंने आयोजक टीम के सभी सदस्यों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि आमजनता के सहायतार्थ निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं पेंशन फार्म भरने का शिविर प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी एवं मंडल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में लगातार लगाने का क्रम जारी रहेगा।

वहीं स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टरों की टीम में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय अग्रवाल, जनरल फिजिशियन डॉक्टर शुभाशीष डे, डेंटल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेबा काजमी खान, डॉक्टर प्रकाश राय मौजूद थे। जबकि मेडिकल कैंप एवं सेवा शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रखण्ड अध्यक्ष अतुल गुप्ता, दीपक कर्माकार, रानी राव, सन्नी सिंह, सन्नी सिंह, निखिल तिवारी, हरिहर प्रसाद, कुमार गौरव, सुशील घोष, अभिषेक बेरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता का अहम योगदान रहा।

 

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment