जनसंवाद डेस्क, खरसावां (रिपोर्ट – उमाकांत कर):
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुचाई प्रखंड क्षेत्र के मरांगहातु पंचायत अंतर्गत ग्राम सभा मंच भुरकुंडा के द्वारा आगामी 20 जुलाई दिन गुरुवार को सामुदायिक वन संसाधनों की अधिकार के लिए स्थापित पत्थरगड़ी का वार्षिक उत्सव सह स्थापना दिवस परमपारिक रिती रिवाज के साथ मनाने का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की शुभारंभ सुबह 8:00 बजे पत्थरगाड़ी परिसर में विधिवत देऊरी के द्वारा पूजा अर्चना 12:00 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आदिवासी परम्पाररिक नाच गान के साथ जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का स्वागत व सम्मानित कार्यक्रम के साथ विभिन्न आदिवासी नृत्य व नाच गान का भी आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी ग्राम सभा सचिव भरत सिंह मुंडा ने दिया है।