जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड क्षेत्र के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत पिताकलांग गांव में नव वर्ष के शुभ अवसर पर नव युवक संघ पिताकलांग के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बच्चों और युवाओं के लिए दौड़, लड़कियों व बच्चियों की दौड़, जवानों की दौड़, हांडी फोड़, बेलून फोड़, म्यूजिकल चेयर, जलेबी रेस, चम्मच रेस, सुई-धागा रेस, रिंग रेस, जूता रेस और साइकिल रेस जैसे मनोरंजक व प्रतिस्पर्धात्मक खेल शामिल रहे। इन प्रतियोगिताओं ने पूरे गांव में उत्साह और उमंग का माहौल बना दिया।
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई उपस्थित हुए। उन्होंने विभिन्न खेलों के विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण कौशल सिखाने का भी सशक्त माध्यम है। खेल अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित करता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से तनाव से मुक्ति मिलती है, सामाजिक जुड़ाव बढ़ता है और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलता है।
विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं को बढ़ाने तथा युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि गांवों में इस तरह के आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं और समाज के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया सीनी गागराई, रंजीत बांकिरा, सिकंदर गागराई, कुजरी गागराई सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर पूरे पिताकलांग गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
















