होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

राजनगर : प्रखंड के राजनगर एवं कुड़मा पंचायत में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर में उपस्थित हुए आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालो का अवलोकन कर विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया गया वितरण…

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

444146176_856578976490199_182231
sachdeva
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के खरसावां पंचायत, राजनगर प्रखंड के राजनगर एवं कुड़मा पंचायत, कुकड़ू प्रखंड के बिरसीसिरूम पंचायत तथा नगर पंचायत का पाली के वार्ड संख्या 12 में पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया. वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ प्रदान की गई.

 

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राजनगर प्रखंड क्षेत्र के राजनगर एवं कुड़मा पंचायत में आयोजित शिविर में आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए.

 

 

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, जिला परिषद सदस्य श्रीमती मालती देवगम, श्रीमती सदस्य सुलेखा हांसदा उपस्थित रहे. शिविर भ्रमण के क्रम में माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन के द्वारा विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टोलों का निरिक्षण कर अवलोकन किया गया तथा शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों/ कर्मियों से वार्ता कर स्टॉल पर प्राप्त हो रहें आवेदनों कि संख्या आदी कि जानकारी लेकर अधिक से अधिक योग्य लाभुकों आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए गए.

 

इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकार गरीब जनता /योग्य लाभुकों को उनका हक अधिकार दिलाने के उद्देश्य से लगातार तीसरे चरण में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम लेकर आयी. सरकार इसे एक अभियान के रूप में चला रही है ताकि कोई भी परिवार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे. माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन ने लोगों से कहा कि यह आपकी सरकार है. यहीं की खनिज सम्पदा पर आपका अधिकार है. माननीय मंत्री ने कहा कि बुजुर्गों को, छात्र छात्राओं को, महिलाओं को, गरीबों को, युवाओं को, बेरोजगारों को उनका हक मिलना चाहिए. आज राज्य के हर बुजुर्ग, विधवा एवं निराश्रितों को सर्वजन पेंशन से जोड़ा जा रहा है. आवेदन देते ही उनका पेंशन तुरंत स्वीकृत हो रहा है. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से छात्राओं का भविष्य संवारने का काम सरकार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों का छात्रवृत्ति दुगुना किया. डॉक्टर, इंजिनियर पढ़ाई के लिए आर्थिकी आड़े न आए इसके लिए गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरु किया. बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ सरकार दे रही है. महिलाओं को फूलो झानों योजना के तहत 50 हजार रूपये व्यवसाय के लिए दे रही है. आवास योजनाओं से वंचित लाभुकों को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा तीन कमरा वाला अबुआ आवास योजना प्रारम्भ किया गया है ताकि गरीब परिवार के सर पर झोपडी नहीं छत हो सकें. राज्य के आठ लाख गरीबों को अबुआ आवास योजना से जोड़ने का हमने लक्ष्य निर्धारित किया है. सौ यूनिट से कम बिजली खपत करने वालों को बिल नहीं भरना पड़ रहा.

 

वही, मंत्री श्री चंपाई सोरेन ने कहा कि ईचा डैम का स्वरूप बदल कर सिंचाई की ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं ताकि सालों भर खेत में पानी रहे. जिससे किसान तीन-तीन फ़सल पैदावार कर सामृद्ध बन सकें. हम हर पंचायत में मॉडल स्कूल तैयार कर रहे हैं. अस्पतालों में उच्च स्तरीय चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है. गरीबों को जीवन यापन के लिए जरुरी मूलभूत आवश्यकताएं रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य सुगमता से मिले इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं.

 

शिविर में आने वाले सभी जरूरतमंदो का आवेदन अवश्य लें : उपायुक्त

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने पदाधिकारीयों एवं कर्मचारियों को हिदायत दी कि शिविर में फरियाद लेकर आने वाले हर लाभुक का आवेदन अवश्य लें. यदि किसी का एक-आध डोक्यामेंट (कागजात) छूट जाए तो इस वजह से उनका आवेदन न लौटाने का काम न करें, बल्कि लाभुक से उनका मोबइल नंबर ले लें ताकि दूरभाष पर उनसे जो भी कागजात कमी रह गई उसे संलग्न करते हुए उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का काम करें. सरकार का उद्देश्य कोई भी जरूरतमंद योजनाओं से वँचित न रहे. कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री झुनू कुमार मिश्रा, वप्रखंड विकास पदाधिकारी श्री डांगूर कोड़ा, अंचलधिकारी श्री हरीश चंद्र मुंडा, सम्बन्धित पंचायत के मुखिया तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहें.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment