होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खरसावां : कुचाई में हुआ कोल्हान नितिर तुरतुंग का कैरियर परामर्श सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित,मैट्रिक व इंटर के टॉपर हुए सम्मानित…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई स्थित केएनटी के अध्ययन केंद्र में सामाजिक संस्था कोल्हान नितिर तुरतुंग (केटीएन) की ओर से कैरियर परामर्श सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों को सिविल सेवा, न्यायीक सेवा, सुरक्षा बल, मीड़िया, शिक्षक, तकनीकी पढ़ाई के लिये तैयारी करने के संबंध में कैरियर परामर्श किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ साधु चरण देवगम ने विद्यार्थियों को अपने रूची के अनुसार पढ़ाई करने तथा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की.

उन्होंने साथ ही बच्चों से एक जिम्मेवारी नागरिक बन कर ओरों के लिये उदाहरण पेश करने की अपील की. बच्चों से आगे जा कर ओर बेहतर प्रदर्शन करने कर अपने परिवार, समाज व राज्य के नाम को ऊंचा करने की अपील की.

भविष्ट के लिये क्या सही है, उसका उचित आकलन कर आगे बढ़ें : माझीराम जामुदा

कोल्हान नितिर तुरतुंग के केंद्रीय अध्यक्ष माझीराम जामुदा ने कहा कि शिक्षा रुपी ज्ञान एक ऐसी चाभी है, जिससे दुनिया का हर ताला खूल सकता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े निश्चित रुप से सफलता मिलेगी. परिश्रम का फल हमेशा मिठा होता है. अपने बेहतर भविष्य के लिये क्या अच्छा ? और क्या बुरा है ? इसका भी आकलन कर उचित निर्णय करें. जहां जरुरत पड़े मार्गदर्शन भी लें. विद्यार्थियों से साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील की. सेवानिवृत फौजी रामचंद्र सोय ने कहा कि क्षणिक परिश्रम कर लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता. लक्ष्य की प्राप्ति के लिये धौर्य रखें. लगन के साथ कड़ी मेहनत करें. हमेशा पॉजीटीव एनर्जी के साथ आगे बढ़ें. विद्यार्थी नशा पान से अपने को दूर रखे.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम को अधिवक्ता सुरज पुरती, सेवानिवृत फौजी रामचंद्र सोय, सेवनिवृत फौजी गुरु चरण चौडा, युवा समाजसेवी मुन्ना सोय,शचिंद्र दाश, शिक्षक डब्लू सिंह, रुपेश मिश्रा, सोमनाथ इंदवार, गोपाल कृष्ण सोय, लखिंद्र भूमिज आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान काफी संख्या में बच्चे मौजूद रहे.कार्यक्रम के दौरान कुचाई प्रखंड के 12 स्कूलों से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में टॉप थ्री पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही सभी प्रतिभागियों को खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार की ओर से सामान्य ज्ञान की पुस्तक भेंट की गयी.

 

---Advertisement--- 

 

Related Post

Leave a Comment