होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन पहुँचे रांची, सभी पदों से दिया इस्तीफा, कहा सपने में भी नही सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा, “देखें.video…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

रांची / Balram Panda: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सभी पदो से इस्तीफा दे दिया है. चंपई सोरेन ने इस्तीफ़ा पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन को भेजा है. जिसकी कॉपी सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब अपने राह से भटक गई है.

video…

बता दे पूर्व सीएम ने अपने पत्र में लिखा कि “आदरणीय गुरु जी, जोहार ! मैं चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान कार्यशैली एवं नीतियों से आहात होकर पार्टी छोड़ने को विवश हूँ. बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आपके मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था. जिसके लिए हम लोगों ने जंगलों पहाड़ों गांव की खाक छानी थी. आज पार्टी उस दिशा से भटक चुकी है. झामुमो मेरे लिए एक परिवार जैसा रहा. मैं कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा. लेकिन हाल के दिनों में हुए घटनाक्रम की वजह से मुझे बहुत ही पीड़ा के साथ यह कठिन निर्णय लेना पड़ा. आपका वर्तमान स्वास्थ्य की वजह से, आप सक्रिय राजनीति से दूर है तथा आपके अलावा पार्टी में कोई ऐसा नहीं है. जहां हम अपनी पीड़ा को बता सके. इस वजह से मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. आपके मार्गदर्शन में झारखंड आंदोलन के दौरान तथा उसके बाद भी मुझे जीवन में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है. आप सदैव मेरे मार्गदर्शक बने रहेंगे. आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की कृपया करे.

बाईट-

चम्पाई सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री- झारखंड सरकार )

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment