जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खूंटपानी के रुईडीह व माटकोबेडा में झामुमो की पंचयात स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दोनों ही पंचायत समितियों का पुर्नगठन किया गया. बैठक में पहुंचे विधायक दशरथ गागराई ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विस चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. साथ ही राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने की अपील की.
इस दौरान झामुमो की माटकोबेडा पंचायत समिति का पुर्नगठन किया गया.इसमें सर्वसम्मति से शशि कुमार पुरती को अध्यक्ष, पासिंग होनहागा,डाडू होनहागा व सिनुराम जारिका को उपाध्यक्ष,प्रधान हेंब्रम को सचिव,डोगोल गोप, सेलाय तियु व विक्रम हेंब्रम को सह सचिव, डिबर जारिका को संगठन सचिव, बबलू जारिका को कोषाध्यक्ष चुनाव गया. 21 लोगों को कार्यसमिति में रखा गया है.
सामलाल तियु बने झामुमो के रुईडीह पंचायत अध्यक्ष
बैठक में झामुमो की रुईडीह पंचायत समिति का पुर्नगठन किया गया, जिसमें सामलाल तियु को अध्यक्ष, संदीप बानरा,बलराम बानरा व उदय मुंडरी को उपाध्यक्ष,विजय सिंह लेयांगी को सचिव,मनचुडी हेंब्रम, कांडे बानरा व संतोष बेसरा को सह सचिव,मरकुश लेयांगी को संगठन सचिव,सुमन हेंब्रम को कोषाध्यक्ष चुना गया.
बैठक में झामुमो महिला मोर्चा की रुईडीह पंचायत समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से मालती कुई को अध्यक्ष, सोमवारी मछुवा, मानी बानरा व राखी बानरा को उपाध्यक्ष, लक्ष्मी तियु को सचिव, मेरी जामुदा, जोबना गोप व रिंदी दोराय को सह सचिव, जींगी बानरा को संगठन सचिव व नांदी लेयांगी को कोषाध्यक्ष चुना गया.
बैठक में मुख्य रुप से जिप सदस्य यमुना तियु, प्रखंड अध्यक्ष डिंबु तियु, बबलू गोडसेरा, रजनी बानरा, दुर्गा चरण पाडेया, ज्योति बोदरा, राहुल गोप समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.