होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आरआईटी : गणतंत्र दिवस को लेकर आरआईटी पुलिस अलर्ट, देर रात होटलों व लॉज में की छापेमारी, video….

By Balram Panda

Updated on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आरआईटी / Balram Panda : गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सरायकेला जिले के आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने गुरुवार की देर रात क्षेत्र के सभी होटलों और लॉज में छापेमारी की. इस दौरान होटल में रहने वाले लोगों के बारे में प्रभारी ने गहनता से छानबीन की और तलाशी भी ली इसके अलावा देर रात को एंटी क्राइम चेकिंग भी चलता रहा.

video….

वहीं, प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना थानेदार को एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि अपने-अपने क्षेत्र में आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों, होटलों, गेस्ट हाउसों, धर्मशालाओं में रुकने वाले व्यक्तियों के बारे में पूछताछ करके पूरा विवरण लिखा जाए. एसपी के आदेश पर गुरुवार को जिले के सभी थाना थानेदार ने अपने-अपने क्षेत्र के होटलों, गेस्ट हाउसों आदि स्थानों को चेक किया.

 

बता दे होटल में रुकने वाले लोगों से भी पूछताछ की. वहीं होटलों के इंट्री रजिस्टरों को चेक किया गया. होटल मालिकों को भी सख्त निर्देश दिए कि होटल व गेस्ट हाउस में कोई संदिग्ध व्यक्ति रुकता है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment