सरायकेला /Balram Panda: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में जिला कृषि कार्यालय, नर्सरी परिसर सरायकेला में जिला स्तरीय किसान मेला -सह- प्रदर्शनी- 2025 का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं अन्य मंचाशीन अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा की किसान के आय में बढ़ोतरी के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है. किसान मेला का मुख्य उद्देश्य किसानों को नई तकनीक और फसल उत्पादन के उन्नत तरीके की जानकारी देना है. उपायुक्त नें कहा कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक के उपयोग तथा सहायक उपकरणों के संबंध में जानकारी तथा जिले के विभिन्न क्षेत्र में किसान मित्रों द्वारा किए गए उत्कृष्ट खेती (फ़सल) को प्रदर्शित कर अन्य किसानों को प्रेरित करने के उदेश्य से किसान मेला का आयोजन किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि किसान मेला में उपस्थित सभी किसान विभिन्न स्टॉलो का भ्रमण कर कृषि के क्षेत्र में नए उपकरणों के उपयोग, नई तकनीक एवं उन्नत गुणवता के बीच के सम्बन्ध मे जानकारी जरूर लें, इसके साथ-साथ अपने योग्य योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सभी को लाभान्वित किया जा सकें. अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि उपस्थित किसान मित्र वापस जाकर अपने गांव के किसानो को नई तकनीक उत्कृष्ट क्वालिटी के बीच तथा सहायक उपकरणों के प्रयोग के बारे में जरूर जानकारी दें, उन्हें किसान मेले का उद्देश्य के सम्बन्ध मे जानकारी देकर मेले मे सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित करें.
बाईट-
बिजय कुमार चौधरी (कृषि पदाधिकारी- सरायकेला)
जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा नें कहा की मेले मे उपस्थित विभिन्न क्षेत्र के आए किसान एक दूसरे से अपना अनुभव साझा कर उन्नत खेती की दिशा मे सकरात्मक प्रयास करें, सरकार द्वारा किसानो के आय मे बढ़ोतरी के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जागरूक किसान का परिच देते हुए विभिन्न योजनाओं का लाभ लें तथा अन्य किसान को भी प्रेरित करें.
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरिक्षण कर किसानो को दी जा रही सुविधाओं तथा जानकारियों के सम्बन्ध मे जानकारी ली गई तथा विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट खेती के लिए चिन्हित किसान को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम मे जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, उप विकास आयुक्त -सह- परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता श्री कुमार रजत, जिला क़ृषि पदाधिकारी श्री संजय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी समेत अन्य सम्बन्ध पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें.
बाईट-
रवि शंकर शुक्ला (उपायुक्त -सरायकेला खरसावा)