होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आभार यात्रा में शामिल हुए सरयू, हुआ जबरदस्त स्वागत, कई स्थानों पर लोगों ने की पुष्पवर्षा, अंगवस्त्र देकर भी लोगों ने किया स्वागत

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर (तुषार गौतम): जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के सोनारी मंडल और सरयू समर्थकों द्वारा आयोजित आभार यात्रा में शामिल हुए. यह यात्रा सोनारी एयरपोर्ट से शुरु हुई और ए रोड पर जाकर खत्म हुई. इस आभार यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. इसमें आम जनता की भी भागीदारी रही.

आभार यात्रा की शुरुआत सोनारी एयरपोर्ट से हुई. यहां से एयरपोर्ट बाजार, डिस्पेंसरी रोड होते हुए यात्रा गुदड़ी बाजार, नर्स क्वार्टर चौक तक पहुंची. फिर यहां से बालीचेला स्कूल रोड में कई स्थानों पर लोगों ने यात्रा को रोक कर श्री राय का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में स्त्री, पुरुष, बुजुर्ग, नौजवान सभी शामिल थे.

यात्रा यहां से निकल कर राम मंदिर चौक पर पहुंचा. यहां भी  राय का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. राम मंदिर चौक से यात्रा सीधे कागल नगर मार्केट पहुंची, जहां पर भारी संख्या में बाजार समिति के लोग खड़े थे. इन लोगों ने राय का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया. यहां से आभार यात्रा सीधे ए रोड पर पहुंची और यहीं यात्रा का समापन हुआ.

इस यात्रा की खासियत यह रही कि एयरपोर्ट चौक से ए रोड तक कई स्थानों पर लोगों ने आगे बढ़ कर  राय का स्वागत किया. अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई और श्री राय को फूलों की माला पहनाई गई. कई लोगों ने तो श्री राय का अंग वस्त्र देकर भी स्वागत किया.

आभार यात्रा में सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, प्रशांत पोद्दार, राणा प्रताप सिंह, अजय श्रीवास्तव, पूरण वर्मा, गोपाल लहरी, मुकुल मिश्रा, सोनू ठाकुर, धर्मेंद्र प्रसाद, संजय रजक, नारायण प्रसाद, महावीर सिंह, कृष्णा यादव, डॉ. दीपक घोष, बिराजदेव, निखार सबलोक, नीरज सिंह, काजल मुखर्जी आदि शामिल रहे.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment