होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

शिव शंकर सिंह ने जारी किया संकल्प पत्र, 86 बस्तियों में बिजली, पानी, रोजगार, नए अस्पताल और बिजली की नई व्यवस्था का किया वादा

By Goutam

Published on:

 

शिवशंकर सिंह

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर : नए अस्पताल, बेहतर सरकारी स्कूल और खिलाड़ियों को आधारभूत संरचना प्रदान करने के साथ-साथ 86 बस्तियों में बिजली, पानी और रोजगार के नए अवसर पैदा करना ही प्राथमिकता होगी. य़ह संकल्प है जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़े रहे पूर्व बीजेपी नेता शिव शंकर सिंह का. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए उन्होंने यह बातें कही.

उन्होंने कहा कि बीते 30 सालों में जिन लोगों के हाथों में इस विधानसभा क्षेत्र की कमान थी उन्होंने आज तक यहां एक अदद अस्पताल की स्थापना क्यों नहीं की, बच्चों के लिए एक बेहतर सरकारी स्कूल भी नहीं बनवा सके. गैर टिस्को क्षेत्र में बिजली और पानी के लिए लोग आखिर क्यों तरस रहे हैं.

प्रेस कांफ्रेंस में महिलाओं और युवाओं को रोजगार व आय के साधन उपलब्ध नहीं कराने और युवाओं के पलायन करने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी की जनता यदि उन्हें एक बार अपने प्रतिनिधित्व का मौका देती है तो वह शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य, रोजगार,नागरिक सुविधाएं और खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे और इसके तहत क्षेत्र की जनता से जुड़कर उनके लिए जरूरी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे.

संकल्प पत्र में उन्होंने बिरसा नगर में 11 हजार वोल्ट वाले बिजली तारों को हटाने का भी वादा किया है तो वहीं खिलाड़ियों के लिए नए खेल मैदान व खेल छात्रवृत्ति देने, पटरी दुकानदारों का नियमितीकरण करने, बंद पड़ी केबल कंपनी को पुनः चालू करने और पांच साल में 50 हजार महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग उपलब्ध कराने की भी बात कही है. प्रेस कांफ्रेंस में प्रसिद्ध मुम्बई से आये भोजपुरी फिल्म निर्माता एवं बीम्पा के अध्यक्ष अभय सिन्हा, भोजपुरी समाज के महामंत्री प्रदीप सिंह भोजपुरिया, कैलाश झा,राजेश सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.

रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, सेल्फी लेने को आतुर दिखे लोग

भोजपुरी लोक गायिका देवी ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह के लिए 20 किलोमीटर से अधिक लंबा रोड शो किया और मतदाताओं से शिव शंकर सिंह के पक्ष में गैस चूल्हा निशान पर भारी मतदान कर जिताने की अपील की. इस दौरान पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह समेत हजारों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. रोड शो क दौरान जगह-जगह महिलाओं के साथ साथ युवाओं ने गायिका देवी व शिव शकंर सिंह का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान कई लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया तो कही-कहीं लोग सेल्फी भी लेते नजर आए.

रोड शो गोलमुरी स्थित केबल कंपनी गेट से शुरू होकर बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गेट, मानीफिट, आजाद बस्ती, जेम्को, प्रेम नगर, मिश्रा बागान,रामाधीन बागान, लक्ष्मी नगर, झगरू बागान, नामदा बस्ती, बजरंगी बागान, ग्वाला बस्ती होते हुए नीलडीह, बारीडीह, बागुनहातु, सिदगोड़ा, एग्रीको और गोलमुरी मार्केट के बाद वापस प्रधान चुनावी कार्यालय़ पहुंची। पूरे रोड शो के दौरान सैकड़ों की संख्या में शामिल युवाओं का जोश कम नहीं दिखा और जमकर शिव शंकर सिंह के पक्ष में नारे लगे.

छठ गीतों से बांधा शमां

रोड शो के दौरान जब काफिला लक्ष्मीनगर पहुंचा तो वहां गायिका देवी के आने की सूचना पर उनके पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग जमा थे. मौजूद लोगों में बड़ी संख्या महिलाओं और युवतियों की भी थी. लोगों ने देवी और निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. भोजपुरी गायिका देवी को देखकर लोग बेहद उत्साहित नजर आए. इस मौके पर पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि परिवारवाद के खिलाफ शिव शंकर सिंह की लड़ाई में वह शामिल होने आए हैं. भाजपा ने जिसे उम्मीदवार बनाया है, आखिर उनकी राजनीतिक य़ोग्यता और समझ कितनी है. वहीं शिव शंकर सिंह ने भी इस मौके पर कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला लक्ष्मीनगर की जनता है और इस फैसले का वह सम्मान करते हुए चुनाव मैदान में हैं.

इस दौरान कई महिलाओं ने छठ महापर्व के खरना होने को लेकर छठ गीत की फरमाईश की तो गायिका देवी ने कई छठ गीतों को गुनगुनाया और राजनीति में अच्छे लोगों के आने की बात कहते हुए निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह को चुनाव चिह्न गैस चूल्हा छाप पर बटना दबाकर वोट करने व उन्हें जिताने की अपील की। रोड शो के पहले प्रधान चुनावी कार्यालय में सुर साम्राज्ञी स्व. शारदा सिन्हा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment