सोशल संवाद/जमशेदपुर: ठंड से राहत पहुंचाने के लिये हर हर महादेव सेवा संघ की और से कंबल वितरण जारी रखते हुए बावरी बस्ती बागुनहातु, लोहरा बस्ती विद्यापतिनगर, गौड़ बस्ती, भालूबासा, स्लेग रोड़ हरिजन बस्ती भालूबासा, टुइलाडुंगरी गोलमुरी, बाबू कुंवर सिंह स्मारक, बागबेड़ा, डी.बी रोड़, बागबेड़ा एवं अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया एवं बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की आँखों में आँसू आ जाते है और हृदय काँप जाता है जब लोगों के हालात देखता हूँ। हमारे समाज में इतनी आर्थिक असमानता अनुचित है। लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा की अति आवश्यकता है। कैसे इनका उद्धार होगा यह सोच कर रूह काँप जाती है मेरी। परमात्मा इतनी शक्ति दे की सेवा कार्य करने की हिम्मत बनी रहे।
इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए मिथिलेश सिंह, दिग्विजय सिंह, विशाल सिंह, संतोष ठाकुर, देवराज बाकी, अवधेश ठाकुर, अनिल सिंह, संदीप सिंह, रघु सिंह, राज, मिष्टु सोना, बिदींया मुखी, डॉली, राकेश मुखी, रेणु गुप्ता, अरमान बाउरी, दीपक बाउरी, अमित मुर्मू, कुदुर बाउरी, संतोष बाउरी साथ ही हर हर महादेव सेवा संघ के अखिलेश पांडेय, बंटी सिंह, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, मनीष सिंह, कार्तिक जुमानी, विक्की तारवे एवं अन्य सदस्यों का मुख्य रूप से योगदान रहा।