सोशल संवाद/नालंदा (रिपोर्ट- विकास कुमार): वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से हो रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों के संबंध में दूरभाष के माध्यम से आवश्यक परामर्श देने के लिए सूचना भवन में “हेलो टीचर” कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी तक दो पालियों में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक उपस्थित रहेंगे।
प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक अलग-अलग विषयों के शिक्षक टेली परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे। 24 जनवरी को प्रथम पाली में जन्तु शास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में अमरेश कुमार एवं मिथलेश कुमार द्वारा 22 तथा द्वितीय पाली में राजनिति शास्त्र के विशेषज्ञ के रूप में डॉo इन्द्रजीत सुमन एवं मृगेन्द्र द्वारा 09 छात्र/छात्राओं को परामर्श दिया गया।
25 जनवरी को प्रथम पाली में अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में मंजू कुमारी एवं अमरेंद्र कुमार उपलब्ध रहेंगे। निर्धारित अवधि में कोई भी छात्र दूरभाष संख्या 06112-235263 पर संपर्क कर संबंधित विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों से टेली परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।