होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

बारीडीह स्थित डेफोडिल्स हाई स्कूल का 34वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास हुआ संपन्न

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर (तुषार गौतम): बारीडीह स्थित डेफोडिल्स हाई स्कूल का 34वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्णिमा साहू (विधायक ,पूर्वी जमशेदपुर) एवं विशिष्ट अतिथि  रंजना वर्मा (सदस्य, आत्मरक्षा -एक विश्वास) थी।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ की।
तदुपरांत अपने-अपने कक्षाओं में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट तिथि ने पुरस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पूर्णिमा साहू ने उपस्थित बच्चों , शिक्षक एवं अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा जीवन में प्रत्येक बच्चों को संघर्षशील बना होगा ताकि वह अपने मंजिल तक पहुंच सके दूसरे तरफ आजकल तकनीकी का प्रयोग सीमित मात्रा में सही दिशा में करना चाहिए आजकल मोबाइल बच्चों की जीवन में इस तरह घुस गया है कि उनका जीवन खराब हो रहा है अतः मैं अभिभावकों से भी अपील करुंगी कि वे बच्चों को कम से कम मोबाइल दें और प्रयास करके मोबाइल से दूर रहे

रंजना वर्मा ने भी कहा की बच्चो को पर्यावरण को आपना दोस्त बनाना चाहिए, आज हम कृत्रिम के तरफ बढ रहे है जबकि पर्यावरण में हर कुछ उपलब्ध है।

इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए, विद्यालय के वार्षिक गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालें।

श्रीवास्तव ने अभिभावको से कहा की जमशेदपुर की जनता ने एक सशक्त एवं युवा महिला को अपना प्रतिनिधि चुना है और  पूर्णिमा साहू जी निश्चित ही अपने कर कमलो द्वारा जमशेदपुर की बच्चियों के भविष्य को सुधारने में ऐतिहासिक कदम उठाएंगी जो बच्चीयो के लिए उनके भविष्य सृजन में मील का पत्थर साबित होगा।

34 वें वार्षिक उत्सव पर बच्चों द्वारा बेहतरीन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे देख कर उपस्थित अतिथि, शिक्षक, अभिभावक सभी भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम का संचालन  श्वेता मलिक एवं अर्चना दास ने किया और धन्यवाद विद्यालय के उप प्राचार्या मेरी ग्रेस लकरा ने किया।

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment