तिरुलडीह / Balram Panda : अवैध खनन के खिलाफ तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में बुधवार देर रात प्रशासन द्वारा औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी सतेन्द्र पासवान और तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने किया. प्रशासनिक टीम ने तिरुलडीह पुलिया और अन्य अवैध खनन स्थलों पर निरीक्षण और छापेमारी की. अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि अवैध खनन और अवैध परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध लोग भागते देखे गए.
इस अभियान में तिरुलडीह थाना के एएसआई रंजीत प्रसाद और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. छापेमारी के दौरान अवैध खनन गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई और संदिग्ध स्थानों की जांच की गई. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अवैध कार्यों पर रोक लगाने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.