होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

कुचाई के बारूहातु में स्व महीपति सिंह मुंडा के पुण्यतिथि पर दो दिवसीय फुटबॉल सह टुसू मेला संपन्न, विजेता टीमों को विधायक दशरथ गागराई ने किया पुरस्कृत

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट उमाकांत कर): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुचाई प्रखंड अंतर्गत बारूहातु फुटबॉल मैदान में स्व महीपति सिंह मुंडा के पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल सह पुष्प चन्द्र शांति टुसू मेला का आयोजन किया गया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया।

वहीं गुरूवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए। वहीं सभी अतिथियों ने स्वर्गीय महिपति सिंह मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच फलक एफसी लतारडीह व जयदेव एफसी के बीच खेला गया। जिसमें 1-0 गोल से लतारडीह की टीम विजेता रही। इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मार कर किया।

विजेता टीम लतारडीह को 50 हजार एवं उपविजेता रहे जयदेव एफसी की टीम को 35 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहे टीमों को 20-20 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावे टुसू प्रतियोगिता में विजेता रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के प्रति काफी चिंतित के साथ कार्य कर रही है। ताकि खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपना भविष्य को कैसे निखार सके। उन्होंने कहा कि खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों के प्रति वैकेंसी निकले हैं.उन्होंने खिलाड़ियों को इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, भरत सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष फागु मुंडा, समाजसेवी बासंती गागराई, मुखिया रेखामुनी उरांव, मुखिया करम सिंह मुंडा, चांदमुनी मुंडा, मुन्ना सोय, धनश्याम सोय, राहुल दशरथ उरांव आदि मौजूद थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment