होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

उत्कल सम्मिलनी सरायकेला खरसावां जिला का पथ निरीक्षण भवन खरसावां में बैठ कर विधायक दशरथ गागराई का किया अभार….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar: झारखंड विधानसभा के शून्य काल में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने राज्य में संचालित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पाठ्यक्रम में सातवां पेपर में उड़िया भाषा का विकल्प उपलब्ध कराया जाने की मांग पर उत्कल सम्मेलनी जिला सरायकेला खरसावां के खरसावां विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है. खरसावां पथ निरीक्षण भवन में रविवार को उत्कल सम्मेलनी जिला सरायकेला खरसावां की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला उपाध्यक्ष बिरोजा पति अध्यक्षता में की गई.

 

बैठक में सभी पदाधिकारी एवं उड़िया समाज की ओर से खरसावां विधायक दशरथ गागराई जो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है. पिछले दिन राज्य में संचालित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पाठ्यक्रम में सातवां पेपर में उड़िया भाषा का विकल्प उपलब्ध कराया जाने के लिए झारखंड विधानसभा शून्य काल की पटल पर मांग रखा था.

 

मौके पर जिला उत्कल सम्मेलनी पर्यवेक्षक सुशील षाड़ंगी ने कहा कि विगत 10 जनवरी 2023 को जिला उत्कल सम्मेलनी कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल ने खरसावां विधायक दशरथ गागराई से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौपा था. जिपर संज्ञान लेते हुए खरसावां विधायक ने विधानसभा की शून्य काल में इस मामले को उठाया. जिसके लिए उत्कल सम्मेलनी जिला समिति एवं झारखंड राज्य के तमाम उड़िया समाज की ओर से विधायक को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई का पात्र है। श्री सारंगी ने कहां कि इससे पहले चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर उड़िया भाषा में नामकरण रेलवे विभाग के द्वारा हटा दिया गया था। विधायक के प्रयास से पुनः चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में उड़िया भाषा में रेलवे स्टेशन का नाम लिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से बिरोजा पति, सुशील षाड़ंगी, अजय कुमार प्रधान, सपन कुमार मंडल, रंजीत मंडल, भारत चंद्र मिश्रा, जयजीत षाड़ंगी, राजेश प्रजापति, चंद्रभानु प्रधान आदि उपस्थित थे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment