होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

अक्टूबर माह से अबतक अवैध परिवहन करते 110 हाईवा जब्त, DC ने दिया 15 दिनों में सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

1080x1080
12
WhatsApp Image 2024-02-16 at 18.19.23_f6333809
WhatsApp Image 2023-09-09 at 20.39.37
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले में अवैध खनन के रोक थाम एवं अवैध ढुलाई पर नकेल लगाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।

उपायुक्त ने खनन विभाग एवं टास्क फोर्स में शामिल पदाधिकारियों को अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध सख्ती के निर्देश दिए । बैठक में वन क्षेत्र में अवैध खनन स्थलों को चिन्हित कर उनकी भराई कराने एवं रोकथाम के लिए वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। वन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि पिछले एक माह में अवैध खनन के विरूद्ध 4 एफआईआर दर्ज कराये गए हैं वहीं एक ट्रक सफेद पत्थर का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया।

जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर की गई कार्रवाई में अक्टूबर माह से अबतक 110 हाईवा सीज किये गए हैं जिसमें आयरन ओर, सफेद पत्थर, बालू, गिट्टी लदे वाहन शामिल हैं । उपायुक्त ने कहा कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए सभी संबंधित विभाग अपने स्तर से की गई कार्रवाई और सूचना का आदान प्रदान करने में समन्वय बना कर कार्य करें।

दिसंबर माह में अंचल व थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए अवैध बालू और स्टोन चिप्स जैसे खनिज पदार्थों के अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों को नकाफी बताते हुए सभी सी.ओ को दिसंबर माह के बचे हुए 15 दिनों में सघनता बढ़ाने का निर्देश दिया गया । राजस्व की चोरी रोकने तथा अवैध खनन कारोबारियों के विरुद्ध प्रावधानों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, डीएमओ संजय शर्मा, संभी अंचल अधिकारी, वन विभाग एवं प्रदूषण विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

 

---Advertisement---