होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट गोलमुरी के 2 छात्रों का एडवर्ब टेक्नोलॉजी में चयन, 4.2 लाख के पैकेज पर लॉक

By Goutam

Published on:

 

एनटीटीएफ

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमे सर्वप्रथान लिखित परीक्षा,छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा,तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया।जिसमे छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौरवान्वित किया।

एडवर्ब टेक्नोलॉजी द्वारा एनटीटीएफ के 2 छात्रों को 04.20 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया। सभी छात्रों ने 04 राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे अपनी जगह इस कंपनी में बनाई। दोनों चयनित छात्र निखिल कुमार एवं शुभोजित खान फाइनल ईयर के डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र हैं। दोनों छात्रों को 4.20 लाख की पैकेज पर नोएडा स्थित एडवर्ब टेक्नोलॉजी कंपनी के लिए लॉक किया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौरवान्वित है।

इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन एवम् उप प्राचार्य रमेश राय ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर रमेश राय, हरीश, दीपक सरकार, नेहा, हिरेश, अजीत कुमार के साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

---Advertisement---

Leave a Comment