होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन में बीएड चौथे सेमेस्टर के छात्राओं का हुआ विदाई समारोह

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर के बीएड विभाग में छात्राओं का विदाई समारोह हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर और प्राचार्या को पौधा देकर सम्मानित किया।

प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि सच्चे गुरु भगवान के समान होते हैं। बीएड के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल  भेगराज ने वक्तव्य में कहा कि जो शिक्षा ग्रहण की हैं, वह अपने जीवन में प्रयोग करें। इस अवसर पर बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने कहा कि बीएड छात्राओं की विदाई कभी नहीं होती हैं। गुरु का दिया हुआ शिक्षा जीवन भर रहता है।

इस अवसर पर शिखा त्रिपाठी को बीएड क्वीन चुना गया तथा दूसरे स्थान पर शुभकामिनी सिंह तथा तीसरे स्थान पर सुरुचि प्रिया रही। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य गान प्रस्तुत किया गया। छात्राओं द्वारा केक कटिंग कर शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्राएं के बीच आनंद लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जया शर्मा, दीपिका कुजुर, डॉक्टर अपराजिता, डॉक्टर पूनम ठाकुर, प्रीति सिंह, रानी सिंह, प्रेमलता, प्रियंका भगत, डॉक्टर मीनू वर्मा, मोईत्री, सरिता और माधवी उपस्थित थी. इस कार्यक्रम में दुर्गावती, निशा तिर्की, निशा श्रीवास्तव, खुशबू, रानी सरदार, रुकैया परवीन, शमा परवीन, सोनम परवीन, मंजू, निशी, प्रीति कुशवाहा, विभा कुल्ल, पूजा, श्रीतिका, मोहिनी, पूनम, रिंकू, अलीशा, सुभद्रा, पूजा, सरस्वती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

 

---Advertisement---