होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

6 से 8 जनवरी तक तुलसी भवन में लगेगा प्राचीन दुर्लभ सिक्कों की निशुल्क प्रदर्शनी

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: कॉइन कलेक्टर्स क्लब पुन: इस वर्ष भी 200 प्राचीन दुर्लभ सिक्कों की राष्ट्री स्तर की प्रदर्शन जैमकॉइन (JAMCOIN) 2023 का आयोजन में 8 जनवरी 20023 को तुलसी व विस्टुपुर, जमशेदपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष की प्रदर्शनी क्वायन कलेक्टर्स क्लब के मुख्य संरक्षक जमशेद जे ईरानी की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित किया जाएगा।

संवाददाता सम्मलेन के दौरान जानकारी देते हुए कॉइन कलेक्टर्स क्लब के सदस्यों ने बताया कि इस तीन दिवसीय सिक्का प्रदर्शनी में क्लब के सदस्य स्कूली छात्र देश के 10 सिक्का डीलर एवं विशेषज्ञ है। इसमें प्राचीन देशी, विदेशी मुगल काल मध्य कालीन राजाओं के सिक्कों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसका लाभ भी निक प्रेमी, बुद्धिजीवी वर्ग विशेषकर विद्यार्थी उठा सकेंगे। इस बार सर्वश्रेष्ठ फिट एवं क्विज (Quiz) प्रतियोगिता हेतु सदस्यों एवं विद्यार्थी लाभ उठा सकेंगें।

क्वायन कलेक्टर्स जमशेदपुर पूरे झारखंड के एकमात्र मौद्रिक है जो जमशेदपुर और आसपास के वासियों को प्राचीन एवं देखने का जवसर प्रदान करता है। आप सभी से अनुरोध है के तीन दिवसीय सिक्का प्रदर्शनी जमवायन 2025 में पधारकर लाभ उठाएं।

बताते चलें कि पदमभूषण डॉ जमशेद ने ईरानी के सौजन्य से टाटा स्टील द्वारा प्रदान ए कलेक्टर्स क्लब द्वारा संचालित क्वायन म्यूजियम स्ट्रेट माईल रोड की जमशेदपुर अपनी तरह का एकमात्र सिक्का संग्रहालय है। जिसका लाभ सभी के लिए दर्शन हेतु उपलब्ध हैं। बताते चलें कि सिक्के अपने काल की सभ्यता संस्कृति और विज्ञान का दर्पण होता है। अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए हैं। मौद्रिक विज्ञान का महन अध्ययन एवं सोध का विषय है।

प्रेस वार्ता के दौरान टाटा स्टील यूआईएसएल केजेनेरल मैनेजर विजय प्रकाश सिंह, जेनेरल सेक्रेटरी पी बाबु राव, कोषाध्यक्ष कैलाश कुमार अग्रवाल, जुस्को की प्रवक्ता सुकन्या दास मौजूद थी।

 

---Advertisement---