होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

खरसावां के बडासरगीडीह में गोड़ सेवा संघ का वार्षिक महाधिवेशन सह संकल्प दिवस, संपूर्ण मानव कल्याण संघ के द्वारा लगेगा रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): गोड़ सेवा संघ एवं संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के संयुक्त तत्वधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कोल्हान प्रमंडल स्तरीय में वार्षिक महाधिवेशन सह संकल्प दिवस ,महा रक्तदान शिविर , मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन सोमवार को खरसावां प्रखंड के अंतर्गत स्कूल मैदान बड़सरगीडीह में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित की गई हैं।

कार्यक्रम इस प्रकार है

कार्यक्रम की शुरुआत 10 बजे झंडोत्तोलन एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा। तत्पश्चात समाज के स्वर्गीय अभिभावकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे 10:30 से रक्तदान शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोग पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच एवं दवा वितरण, 11 बजे मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों को माल्यार्पण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कर स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर महा अधिवेशन का उद्घाटन,

इसके साथ ही दोपहर 2 बजे प्रसाद एवं सभी के लिए भोजन वितरण, 3 बजे समाज के अभिभावकों ग्राम प्रधान मुंडा पंचायत नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि उत्कृष्ट सफल छात्र छात्राएं उसके खेल कलाकारों को गोड़ सेवा संघ द्वारा सम्मान, वृद्ध विकलांग बच्चों के बीच वस्त्र एवं कंबल वितरण एवं शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभा का समापन किया जाएगा। उक्त जानकारी डॉक्टर संजय गिरी एवं गोड़ सेवा संघ द्वारा दी गई।

 

---Advertisement---

Related Post