होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

इंटर परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ध्यान दें…:विशेषज्ञ शिक्षकों से दूरभाष के माध्यम से ले सकते हैं टेली परामर्श, 25 जनवरी तक “हेलो टीचर” कार्यक्रम

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

444146176_856578976490199_182231
sachdeva
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/नालंदा (रिपोर्ट- विकास कुमार): वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से हो रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों के संबंध में दूरभाष के माध्यम से आवश्यक परामर्श देने के लिए सूचना भवन में “हेलो टीचर” कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी तक दो पालियों में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक उपस्थित रहेंगे।

प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक अलग-अलग विषयों के शिक्षक टेली परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।

23 जनवरी को प्रथम पाली में  भौतिकी के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में  डॉ० अशोक कुमार एवं रत्नेश प्रसाद तथा अरुण कुमार मेहता द्वारा 04 तथा द्वितीय पाली में वनस्पति विज्ञान के विशेषज्ञ के रूप में संजीव कुमार रंजन एवं  राणा रंजीत कुमार तथा संतोष कुमार द्वारा 09 छात्र/छात्राओं को  परामर्श दिया गया।

24 जनवरी को प्रथम पाली में जंतु शास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में अमरेश कुमार एवं मिथिलेश कुमार तथा द्वितीय पाली में  राजनीति शास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में डॉ इंद्रजीत  सुमन  एवं मृगेन्द्र कुमार उपलब्ध रहेंगें।

25 जनवरी को प्रथम  पाली में अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में मंजू कुमारी  एवं अमरेंद्र कुमार उपलब्ध रहेंगे। निर्धारित अवधि में कोई भी छात्र  दूरभाष संख्या 06112-235263 पर संपर्क कर संबंधित विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों से टेली परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

 

---Advertisement---

Related Post