होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

धोबी समाज का वार्षिक मिलन समारोह संपन्न, सांसद विद्युतवरण महतो, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और खेमलाल चौधरी हुए शामिल

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: धोबी समाज का वार्षिक मिलन समारोह समाज के अध्यक्ष धनेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में सीपी समिति सभागार केबुल बस्ती में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सांसद विद्युतवरण महतो, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और खेमलाल चौधरी ने संत गाडगे और बाबा भीमराव अंबेडकर के समीप दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

समाज के द्वारा शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। सांसद विद्युतवरण महतो, दिनेश कुमार और खेमलाल चौधरी के हाथो पुरस्कृत किया गया।

समाज को आगे बढ़ाने में पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका: सांसद विद्युतवरण महतो

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि सामाजिक एकजुटता मायने रखता है और सामाजिक जागृति बहुत महत्वपूर्ण है। किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में समाज के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

समाज में वरिष्ठ सदस्यो का सहयोग लेते हुए यूवाओ को भी अवसर देने की आवश्यकता : दिनेश कुमार

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि धोबी समाज जागरूक समाज है। समाज को एकजुट करने के साथ पदाधिकारियों को चाहिए कि बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व और कैरियर काउंसलिंग जैसे सेमिनार का भी आयोजन लगातार होता रहे। साथ ही समाज में वरिष्ठ सदस्यो का सहयोग लेते हुए नए यूवाओ को भी अवसर देने की जरूरत है।

संस्कृति और सभ्यता को बचाए रखना जरूरी : खेमलाल चौधरी

वहीं खेमलाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की हम अपनी पहचान को तभी सुरक्षित रख सकते है जब हम अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाए रखे आज के वर्तमान युग में ये सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है।

इस दौरान मुख्य रूप से चित्रलेखा कुमारी, भुजक कुमार, मनीषा कुमारी, प्रशांत रजक, शंकरंती कुमारी, भारती कुमारी रजक, विद्या कुमारी, ट्विंकल रजक को प्रथम श्रेणी के लिए सम्मान किया गया। समाज के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरुण निर्मलाकार और धन्यवाद ज्ञापन रूपेश रजक ने किया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से समाज के वेद प्रकाश, पूरन रजक, गोपाल रजक, देवानंद रजक, रमेश रजक, वीरेंद्र प्रसाद, मनोज, तरुण, पुनीत, ममता देवी, रूखमणी, शिला देवी, रेखा देवी, गीता देवी, पूनम रजक, सोनी रजक, सबिता, सरिता, श्यामलाल, रामेश्वर, जितेन आदि कभी संख्या में समाज के वरिष्ठ, युवा और महिला प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post